

अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल में निर्माणाधीन माँ आद्य महालक्ष्मी जी मंदिर निर्माण
















मंदिर निर्माण डोनेशन


ऑनलाइन दान
ऑफ़लाइन दान
SHRI AGRASEN FOUNDATION
BANK – STATE BANK OF INDIA(Current A/c)
A/C NO.- 38375170871
IFSC CODE – SBIN0050004
सहयोग राशि जमा करने के बाद उसकी बैंक स्लिप के साथ अपनी पूर्ण जानकारी व्हाट्सएप/मेल करें :-













हर्षोउल्लास एवं धूम-धाम से मनाया गया संकप्ल दिवस, अग्रोहा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन कुलदेवी माँ आद्य महालक्ष्मी जी के ऐतिहासिक मंदिर का भव्य निर्माण का लिया संकल्प।
14 अगस्त 2024
नवीनतम अपडेट






अग्रोहा के टीले की खुदाई का रास्ता प्रशस्त हुआ।
अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन एवं श्री अग्रसेन फाउंडेशन के सतत प्रयास से अग्रोहा के टीले की खुदाई का रास्ता प्रशस्त हुआ।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री आदरणीय मनोहर लाल खटर जी का बार बार आभार व्यक्त कर्ता है।
40 वर्षो से जो कार्य अधूरा पड़ा था जिस अग्रोहा के टीले में महाभारत काल व अग्रवाल वैश्य समाज का गौरवमय इतिहास छिपा था उस टीले की खुदाई के लिए हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री जी ने अग्रोहा विकास प्रोजेक्ट की स्थापना की है। व हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी को कमेटी का “चेयरमैन” एवं केबिनेट मंत्री श्री कमल गुप्ता जी को “को चेयरमैन” एवं शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल जी गुजर को भी दूसरा “चेयरमैन” बनाया गया।
इस टीले की खुदाई के लिए श्री अग्रसेन फाउंडेसन के मुख्य सलाहकार व उतर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल जी का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। जिन्होंने केंद्र और प्रदेश के अधिकारियों के बीच में अनेक ऐतिहासिक उधारण प्रस्तुत करकर इस टीले की खुदाई के आदेश करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और केंद्रीय मंत्री जी कृष्णा रेडी जी का आभार व्यक्त किया है।
अग्रोहा जो कलयुग में धर्म का केंद्र रहा जहा एक ईंट एक रुपए की परंपरा को मानवता के प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी ने शुरू की जहा गरीब को गले लगाया और किसान के हित की चिंता की ऐसे उस अग्रोहा के राजा कलयुग के अवतारी भगवान अग्रसेन जी के गौरव मई इतिहास को विदेशी ताकतों ने नष्ट कर दिया था अब उसी इतिहास को पूरी दुनिया के सामने लाकर इतिहास की जानकारी दिलाने का रास्ता साफ हो गया है।अग्रवाल वैश्य समाज इस बात के लिए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का माननीय प्रधानमंत्री जी का ओर उतर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल जी का बार बार आभार वयक्त करता है।गोपाल शरण गर्ग
( राष्ट्रीय अध्यक्ष )
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन
9416065937/8930065937
हमारे प्रेरणा स्त्रोत


स्व श्री कृष्ण मोदी

स्व श्री रामेश्वर दास गुप्ता

स्व श्री बनारसी दास गुप्ता

स्व श्री तिलक राज अग्रवाल
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का सम्पूर्ण परिचय
सम्पूर्ण विश्व में महाराजा अग्रसेन के गौरवशाली इतिहास का प्रचार प्रसार अवं समस्त अग्रबंधुओं का एक संगठन खड़ा करने के उद्देष्य से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की स्थापना 1975 में की गई। सीकर, राजस्थान से श्री कृष्ण मोदी को सम्मेलन का संस्थापक अध्यक्ष एवं दिल्ली से श्री रामेष्वर दास गुप्ता को संस्थापक महांमत्री बनाया गया।
- महाराजा अग्रसेन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना।
- समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को शिक्षा, स्वास्थ एंव रोजगार के क्षेत्र में सहायता करना।
- निराश्रित एंव अभाव ग्रस्त व्यक्ति को सहयोग एवं स्वावलम्बी बनाने के लिये सहायता देना।


महाराजा श्री अग्रसेन जी का ऐतिहासिक इतिहास
अग्रवंश शिरोमणि युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी
सुरेश कुमार बंसल….✍🏻
देव भूमि भारत को अवतारों कि क्रीडा स्थली कहा जाता है। इस पवित्र भूमि पर भगवान श्रीराम – योगीराज श्रीकृष्ण – महात्मा बुद्ध – महावीर स्वामी सरिखे महापुरुषों ने जन्म लिया। धर्म धरा भारत में ही सर्वप्रथम ज्ञान का प्रकाश सारे विश्व में फैला। इसी पावन धरा पर एक और महान विभूति ने जन्म लिया, वो महान विभूति थे युगपुरुष,कलयुग के अवतारी, गरीबों के मसीहा, महादानी, अग्रोहा नरेश महाराजा श्री अग्रसेन जी ।
हमारी यात्रा

सम्पूर्ण विश्व में महाराजा अग्रसेन के गौरवशाली इतिहास का प्रचार प्रसार अवं समस्त अग्रबंधुओं का एक संगठन खड़ा करने के उद्देष्य से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की स्थापना 1975 में की गइ |
सम्मेलन के प्रयासों से भारत सरकार द्वारा 24 सितम्बर 1976 को महाराजा अग्रसेन पर 80,00,000 डाकटिकट जारी किया गया। इसके साथ ही भारत सरकार के फिल्म डिविजन द्वारा महाराजा अग्रसेन के जीवन एवं इतिहास पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई गई जिसका प्रसारण विभिन्न अवसरों पर किया गया।
आज से 42 वर्ष पूर्व तक महाराजा अग्रसेन एवं उग्रसेन में अधिकांश को कोई अंतर भी नहीं पता था, दोनो को एक ही मानते थे। महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन इक्का दुक्का स्थानों पर ही होता था। लेकिन सम्मेलन के प्रयासों से आज सम्पूर्ण देश में विभिन्न शहरों-कसबों में आज महाराजा अग्रसेन जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई जा रही है। अब तो आलम यह है कि बडे़-बड़े स्टेडियमों में लाखों लोगों की उपस्थिति में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है और देश मे लगभग 50 हजार स्थानों पर महाराजा अग्रसेन जयंती मनने लगी है। और यह उत्सव एक दिन नही बल्कि पूरे सप्ताह, पखवाड़ा एवं कई स्थानों पर तो महीने भर बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।
समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से सम्मेलन द्वारा अग्रसेन फाउंडेशन की स्थापना की गई है जिसके अन्र्तगत समाज से 500 करोड़ रूपये की धनराशि एकत्र कर एक विशाल कोष बनाने की योजना है, जिससे अनाथ बच्चों की शिक्षा, योग्य गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा, कैंसर, किडनी, हृदय, ब्रेन ट्यूमर जैसी गम्भीर बीमारियों का इलाज कराने में असमर्थ लोगों की मदद एवं अग्रोहा को शक्तिपीठ के रूप में विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फाउंडेशन द्वारा महाराजा अग्रसेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अग्रोहा में 10 एकड़ जमीन पर अग्रोहा शक्तिपीठ का निर्माण किया जा रहा है। यहाँ भगवान अग्रसेन एवं माँ माधवी का विशाल मंदिर बनाया गया है जहां पूजा अर्चना करने के बाद लोगों को मुहमांगी मुरादें मिल रही हैं। परिणाम यह है कि यहां प्रायः अग्रबंधुओ द्वारा सवामनी प्रसाद एंव 56 भोग भंडारे का आयोजन अपनी मुरादें पूरी होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अपनी रजतजयंती वर्ष 2000 में मनाई गई। रजत जंयती समारोहों का शुभारम्भ सप्रूहाउस नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के साथ किया गया एवं समापन नई दिल्ली के ही इंदिरागांधी स्टेडियम में आयोजित विशाल अग्रमहाकुम्भ के साथ किया गया। वर्ष 2025 में सम्मेलन द्वारा अपनी स्वर्णजंयती भव्य रूप से मनाने की योजना है। इस अवसर पर हमे संकल्प करना चाहिए कि हम सभी बन्धु मिलकर सम्मेलन के सदस्यों की संख्या 50 लाख का लक्ष्य अवश्य प्राप्त कर लेंगे। जिसके लिए हम सभी को निरन्तर प्रयासरत रहना होगा। 10 करोड़ की आबादी वाले अग्रबंधुओं मे से 50 लाख सदस्य बनाना कठिन तो है लेकिन असंभव नहीं है। जिस दिन सम्मेलन की सदस्य संख्या 50 लाख पहुंच जाएगी उस दिन अग्रवाल समाज एंव भगवान अग्रसेन के गौरव एवं सम्मान में चार चांद लग जांएगे एवं हम सभी इस महान संस्था का सदस्य होने पर अपने आपको गौरवान्वित अनुभव करेंगे। जय भगवान श्री अग्रसेन जी, आइये आज से ही हम सभी बंधु अपने लक्ष्यों की प्राप्ति एवं सम्मेलन के स्वर्णजयंती वर्ष की तैयारियों में जुट जायं एवं सम्मेलन को शक्तिशाली बनाने में तन मन धन से सहयोग करें।
अग्रोहा शक्तिपीठ व कुलदेवी आद्यमहालक्ष्मी मंदिर
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा गठित श्री अग्रसेन फाउंडेशन द्वारा महाराजा अग्रसेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अग्रसेन जी की पवित्र भूमि अग्रोहा में 10 एकड़ जमीन पर अग्र-विभूति स्मारक (अग्रोहा शक्तिपीठ) का निर्माण किया गया है। यहाँ भगवान अग्रसेन एवं माँ माधवी का विशाल मंदिर बनाया गया है जहां पूजा-अर्चना करने के बाद लोगों को मुहमांगी मुरादें मिल रही हैं।…..
महालक्ष्मी वरदान दिवस 2024 की झलकियां






राष्ट्रीय पदाधिकारीगण (2021-2024)


गोपाल शरण गर्ग
राष्ट्रीय अध्यक्ष
9416065937 ; हरियाणा

डॉ. एस.एस. अग्रवाल
राष्ट्रीय चेयरमैन
9999283555; नई दिल्ली

गोपाल गोयल

विनोद अग्रवाल
9376284532 ; गुजरात

सत्य भूषण जैन

ईश्वर प्रसाद अग्रवाल

सुरेश कुमार बंसल

राम प्रकाश गर्ग

सचिन गुप्ता
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
9212412573 ; नई दिल्ली

बसंत मित्तल
राष्ट्रीय उप-महामंत्री

सी बी गोयल
राष्ट्रीय उप-महामंत्री

प्रेम चंद मंगल
राष्ट्रीय उप-महामंत्री

रविंदर गोयल
राष्ट्रीय उप-महामंत्री

विनीता खेतावत

कमलेश अग्रवाल
राष्ट्रीय महिला महामंत्री
7828435053 ; जबलपुर

रेखा गोयनका
राष्ट्रीय महिला महामंत्री
7014521308 ; राजस्थान

हेमराज जिंदल
8619183521 ; बूंदी

राजेश अग्रवाल
राष्ट्रीय युवा महामंत्री
9351357300 ; चौमू
आगामी कार्यक्रम

सोशल मीडिया

