अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल में निर्माणाधीन माँ आद्य महालक्ष्मी जी मंदिर निर्माण

Temple Building Donation

Donate online

Donate offline

SHRI AGRASEN FOUNDATION
BANK – STATE BANK OF INDIA(Current A/c)
A/C NO.- 38375170871
IFSC CODE – SBIN0050004
After depositing the donation amount, WhatsApp / Mail your full information with the bank slip:-

National Working Committee Meeting, Chennai

14 अगस्त 2024

Latest Updates

समाजहित में ऐतिहासिक कार्यों को किया पूरा

  • अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की स्थापना सन 1975 में हुई।
  • इसी संस्था ने वर्ष 1976 में अग्रोहा विकास ट्रस्ट का गठन किया।
  • संस्था के प्रयासों से वर्ष 1976 में भारतीय डाक विभाग द्वारा महाराजा अग्रसेन जी का डाक टिकट जारी करवाया।
  • वर्ष 1982 में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना की गयी।
  • वर्ष 1987 में एशिया के सबसे बड़े ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा की स्थापना करवायी।
  • वर्ष 1990 में अग्रोहा धाम बनाया गया।
  • वर्ष 1992 में परिचय सम्मेलन जैसे बड़े आयाम का सर्वप्रथम प्रारम्भ संस्था के माध्यम से किया गया।
  • वर्ष 1994 में दिल्ली से अग्रोहा होते हुए पाकिस्तान की सीमा तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नं.10 (वर्तमान में 09) का नामकरण अग्रसेन जी के नाम पर करवाया गया,
  • वर्ष 1995 में दक्षिण कोरिया से खरीदा गया तेल वाहक जलपोत का नामकरण महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करवाया गया।
  • वर्ष 2000 में श्री अग्रसेन फाउंडेशन (रजि.) की स्थापना की जिसके माध्यम से वर्तमान में अग्रोहा में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किये जा रहे है।
  • वर्ष 2003 में पंजाब में फैले आतंकवाद की मुक्ति के लिए सद्भावना रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पंजाब के अलावा पुरे देश में सद्धभावना का सन्देश दिया।
  • वर्ष 2016 में 18 महीनों तक पुरे देश में 1 लाख 61 हजार किलों मीटर तक चलने वाली ष्अग्र-चेतना सद्भावना रथ यात्राष् का सफल आयोजन किया।
  • समाज में जनजागरण करने एवं जन-जन को अग्रोहा शक्तिपीठ से जोड़ने के लिए पहले सत्र में वर्ष 2021 से अब तक देश के 18 राज्यों में 18 रथों के माध्यम से श्कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्राश् का विशाल एवं भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देश के 1 करोड़ परिवारों से सीधा जनसम्पर्क किया गया।
  • संस्था के माध्यम से ही पुरे देश के छोटे-बड़े व्यापारियों के हितों की रक्षा एवं उनके सम्मान के लिए अनेक बार बड़ी-बड़ी व्यापारिक रैलियों का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2012 में अनाज मंडी, करनाल (हरियाणा), वर्ष 2013 में रामलीला मैदान, दिल्ली, वर्ष 2016 में अनाज मंडी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा), वर्ष 2017 में अनाज मंडी, रोहतक (हरियाणा) एवं वर्ष 2018 में विद्याधर नगर, जयपुर (राजस्थान) में विशाल व्यापारिक महारैलियां आयोजित की गयी।
  • संस्था के प्रयासों से व्यापारियों के हितों के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में “व्यापारी कल्याण बोर्ड” की स्थापना करवायी गयी, केंद्र में भी राष्ट्रीय व्यापारी बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी कराया।
  • अग्रोहा में ही 10 एकड़ भूमि पर अग्र-विभूति स्मारक (अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल) की स्थापना की, जिसमें अग्र-वैश्य समाज के अबतक 58 स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है, अग्रसेन जी का विशाल मंदिर बनाया गया है, अनेक प्रेरणादायक झाकियों का सुन्दर निर्माण किया गया है, अग्र-विभूति संग्राहलय, पवित्र अग्र सरोवर का निर्माण किया गया है।
  • अग्रोहा शक्तिपीठ में विश्व का पहला कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी जी के 108 फीट ऊचें मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2021 से प्रारम्भ है जिसकी अनुमानित लागत लगभग 500 करोड़ रुपए होगी।
  • वर्ष 2021 में अग्रोहा में ही 7 एकड़ जमीन पर भगवान श्री अग्रसेन गौधाम की स्थापना की गयी है।
  • वर्ष 2021 में हिसार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट करवाया गया,
  • पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के सरकारी पाठ्यक्रम में अग्रसेन जी की जीवनी शामिल कराई गयी
  • हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तराखंड में अग्रसेन जयंती के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित कराया गया।
  • देश की लगभग 12 हजार अग्रवाल संस्थाओं को स्थानीय तौर पर अग्रवाल सम्मेलन से जोड़ा गया।
  • देश में 12 हजार स्थानों पर अग्रसेन भवनों का नामकरण अग्रसेन जी के नाम पर करवाया गया, सादर

अग्रोहा के टीले की खुदाई का रास्ता प्रशस्त हुआ।

अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन एवं श्री अग्रसेन फाउंडेशन के सतत प्रयास से अग्रोहा के टीले की खुदाई का रास्ता प्रशस्त हुआ।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री आदरणीय मनोहर लाल खटर जी का बार बार आभार व्यक्त कर्ता है।

40 वर्षो से जो कार्य अधूरा पड़ा था जिस अग्रोहा के टीले में महाभारत काल व अग्रवाल वैश्य समाज का गौरवमय इतिहास छिपा था उस टीले की खुदाई के लिए हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री जी ने अग्रोहा विकास प्रोजेक्ट की स्थापना की है। व हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी को कमेटी का “चेयरमैन” एवं केबिनेट मंत्री श्री कमल गुप्ता जी को “को चेयरमैन” एवं शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल जी गुजर को भी दूसरा “चेयरमैन” बनाया गया।

इस टीले की खुदाई के लिए श्री अग्रसेन फाउंडेसन के मुख्य सलाहकार व उतर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल जी का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। जिन्होंने केंद्र और प्रदेश के अधिकारियों के बीच में अनेक ऐतिहासिक उधारण प्रस्तुत करकर इस टीले की खुदाई के आदेश करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और केंद्रीय मंत्री जी कृष्णा रेडी जी का आभार व्यक्त किया है।

अग्रोहा जो कलयुग में धर्म का केंद्र रहा जहा एक ईंट एक रुपए की परंपरा को मानवता के प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी ने शुरू की जहा गरीब को गले लगाया और किसान के हित की चिंता की ऐसे उस अग्रोहा के राजा कलयुग के अवतारी भगवान अग्रसेन जी के गौरव मई इतिहास को विदेशी ताकतों ने नष्ट कर दिया था अब उसी इतिहास को पूरी दुनिया के सामने लाकर इतिहास की जानकारी दिलाने का रास्ता साफ हो गया है।अग्रवाल वैश्य समाज इस बात के लिए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का माननीय प्रधानमंत्री जी का ओर उतर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल जी का बार बार आभार वयक्त करता है।Gopal Sharan Garg
( राष्ट्रीय अध्यक्ष )
Akhil Bhartiya Agrawal Samellan
9416065937/8930065937

Our Inspiration

Late Shri Krishna Modi

Founding president

Late Shri Rameshwar Das Gupta

Founding general minister

Late Shri Banarasi Das Gupta

Former president

Late Shri Tilak Raj Agrawal

Founding member

Complete Introduction of
akhil bhartiya agrawal samellan

The All India Agrawal Conference was established in 1975 with the objective of spreading the glorious history of Maharaja Agrasen all over the world and creating an organization of all the foremen. Shri Krishna Modi from Sikar, Rajasthan was appointed as the founder president of the conference and Shri Rameshwar Das Gupta from Delhi as the founding general minister.

Historical History of Maharaja Shri Agrasen

अग्रवंश शिरोमणि युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी
सुरेश कुमार बंसल….✍🏻
देव भूमि भारत को अवतारों कि क्रीडा स्थली कहा जाता है। इस पवित्र भूमि पर भगवान श्रीराम – योगीराज श्रीकृष्ण – महात्मा बुद्ध – महावीर स्वामी सरिखे महापुरुषों ने जन्म लिया। धर्म धरा भारत में ही सर्वप्रथम ज्ञान का प्रकाश सारे विश्व में फैला। इसी पावन धरा पर एक और महान विभूति ने जन्म लिया, वो महान विभूति थे युगपुरुष,कलयुग के अवतारी, गरीबों के मसीहा, महादानी, अग्रोहा नरेश महाराजा श्री अग्रसेन जी ।

Our Journey

अग्रोहा शक्तिपीठ व कुलदेवी आद्यमहालक्ष्मी मंदिर

The Agri-Vibhuti memorial (Agroha Shaktipeeth) has been constructed on 10 acres of land in Agroha, the holy land of Agrasen on Maharaja Agrasen National Highway, constituted by the All India Agrawal Conference. Here a huge temple of Lord Agrasen and Mother Madhavi has been built where people are getting the wishes of people after offering prayers....

महालक्ष्मी वरदान दिवस 2024 की झलकियां

National office bearers (2021-2024)

Gopal Sharan Garg

National President

9416065937 ; Haryana

डॉ. एस.एस. अग्रवाल

National Chairman

9999283555; नई दिल्ली

Gopal Goyal

National general secretary
9810157736 ; नई दिल्ली

Vinod Agrawal

National general secretary

9376284532 ; Gujarat

सत्य भूषण जैन

National senior vice president
9811197000 ; नई दिल्ली

Ishwar Prashad Agrawal

National senior vice president
9926588888 ; Chhattisgarh

Suresh Kumar Bansal

National senior vice president
9434044525 ; West Bengal

राम प्रकाश गर्ग

National senior vice president
9810066332 ; नई दिल्ली

सचिन गुप्ता

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष

9212412573 ; नई दिल्ली

बसंत मित्तल

National Deputy General Secretary

9431394318 ; रांची

सी बी गोयल

National Deputy General Secretary

9814012950 ; पंचकुला

प्रेम चंद मंगल

National Deputy General Secretary

9414583263 ; धौलपुर

रविंदर गोयल

National Deputy General Secretary

9810056973 ; नई दिल्ली

विनीता खेतावत

राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष
8905314998 ; सूरत

कमलेश अग्रवाल

राष्ट्रीय महिला महामंत्री

7828435053 ; जबलपुर

रेखा गोयनका

राष्ट्रीय महिला महामंत्री

7014521308 ; राजस्थान

हेमराज जिंदल

राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष

8619183521 ; बूंदी

राजेश अग्रवाल

राष्ट्रीय युवा महामंत्री

9351357300 ; चौमू

Upcoming Events

भगवान अग्रसेन जी से संबधित
प्रचार-प्रसार सामग्री

Social Media

Share !
en_GBEnglish (UK)